नई दिल्ली। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अगले चार महीनों में कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। जिसके लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यह परीक्षाएं अप्रैल, मई, जून और जुलाई में आयोजित की जाएंगी। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अब जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर टाइपिस्ट-कम-जूनियर स्टोरकीपर, जूनियर स्टोरकीपर और क्लियर कम लाइब्रेरियन के पदों के लिए संयुक्त भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 9 अप्रैल को होनी है। योग्य उम्मीदवार 3 अप्रैल, 2023 से आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। संयुक्त भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 9 अप्रैल को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ओएमआर सीट के माध्यम से आयोजित की जानी है। परीक्षा पूरे राज्य के 30 जिलों में आयोजित की जाएगी।
14 मई को 88 पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा
संयुक्त स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा 14 मई को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप-बी और ग्रुप-सी स्पेशलिस्ट पदों पर 88 रिक्तियों के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। वहीं OSSC लेखाकार प्रारंभिक परीक्षा 23 अप्रैल को आनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 65 लेखाकार पदों को भरना है।