गुरुग्राम में खुला मेटा का नया ऑफिस…

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास और उद्यमिता के माननीय राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर ने आज गुरुग्राम में मेटा के नए ऑफिस का उद्घाटन किया। यह कंपनी की नई पहचान, मेटा (फेसबुक) के अनावरण के बाद से इसका पहला ऑफिस होगा। यह एशिया में कंपनी के सबसे बड़े कार्यालय स्थलों में से एक और पहली स्टैंडअलोन फैसिलिटी होगा। शहर के केंद्र में 130,000 वर्गफूट के नए भवन में स्थापित इस ऑफिस में सेंटर फॉर फ्यूलिंग इंडियाज न्यू इकॉनमी (C-FINE) भी स्थित होगा। यह नया सेंटर भारत के लघु व्यवसाय के मालिकों, निर्माताओं, उद्यमियों और स्थानीय समुदायों को प्रशिक्षित करने और कुशल बनाने के प्रति समर्पित होगा। इसका उद्देश्य इनलोगों को देश में चल रहे डिजिटल रूपांतरण को तेज करने और उसका लाभ उठाने में समर्थ बनाना है। कंपनी ने अगले तीन वर्षों में 1 करोड़ लघु व्यवसायियों और उद्यमियों तथा 250,000 निर्माताओं (क्रिएटर्स) को प्रशिक्षित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *