जम्मू-कश्मीर। प्रदेश सरकार ने डेढ़ साल बाद अंतर्राज्यीय बस सेवा सशर्त बहाल करने की घोषणा की है। कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवा चुके अथवा 48 घंटे के अंदर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने वाले यात्री रिपोर्ट के साथ जेकेआरटीसी की इन अंतर्राज्यीय बसों में सफर कर सकेंगे। हालांकि बसें कब से चलेंगी यह जेकेआरटीसी तय करेगी। मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते जेकेआरटीसी की बसों का अंतर्राज्यीय रूट पर परिचालन बंद किया गया था। मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में रविवार को हुई आपदा प्रबंधन विभाग की कार्यकारी कमेटी ने प्रदेश में कोरोना नियमों पर नई निर्देशावली के तहत इस संबंध में फैसला लिया है। कमेटी की निर्देशावली में अन्य नियम पूर्ववत हैं। स्कूलों के मामले में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को पहले की तरह ही सशर्त स्कूलों में प्रवेश को मंजूरी प्रदान की गई है। इसी तरह उच्च शिक्षण संस्थानों में भी सशर्त विद्यार्थियों को ऑफलाइन पढ़ाई की मंजूरी दी गई है। दसवीं और बारहवीं को छोड़ स्कूलों में अन्य कक्षाएं ऑफलाइन पढ़ाई के लिए बंद ही रहेगी। हालांकि वैक्सीन लगा चुके स्कूली स्टाफ को प्रशासनिक कार्य के लिए सीमित संख्या में स्कूलों में आने की मंजूरी प्रदान की गई है। इंडोर और आउटडोर कार्यक्रमों में एक स्थान पर 25 लोगों को एकत्रित होने की मंजूरी दी गई है। बरात घरों में 50 लोगों को एकत्रित होने को मंजूरी प्रदान की गई है। जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी से कम है वहां पर पर रात्रि कर्फ्यू भी पहले की तरह रात दस से सुबह छह बजे तक रहा करेगा। अन्य जिलों में रात्रि कर्फ्यू रात आठ से सुबह सात बजे तक जारी रहा करेगा। जिला उपायुक्तों को निर्देश दिये गए हैं कि वह कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोई कमी नहीं आने दे और कोरोना उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से संबंधित जिलों में पालन करवाएं।