एचएएस की मुख्य परीक्षाएं 15 दिसंबर से होंगी शुरू

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की मुख्य लिखित परीक्षाएं 15 से 21 दिसंबर तक होंगी। राज्य लोकसेवा आयोग ने शिमला में होने वाली परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पात्र अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। आयोग ने 26 सितंबर को ली गई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दो नवंबर को घोषित किया था। एचएएस के 18 पदों के लिए सामान्य श्रेणी से 203, एससी वर्ग से 23, एसटी वर्ग से से 20, एक्ससर्विस मैन वर्ग से से 80, ओबीसी वर्ग से 21 और दिव्यांग वर्ग से एक अभ्यर्थी ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। कुल 348 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। इनके बीच अब मुख्य परीक्षा का मुकाबला होगा। राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 पद कार्मिक विभाग में भरे जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग में जिला नियंत्रक का एक पद, गृह विभाग में प्रदेश पुलिस सेवा के 4 पद, ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी के दो पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार का एक पद और सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 2 पद भरे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *