टेक्नोलॉजी। Netflix के सस्ते प्लान जल्द लॉन्च होने वाले हैं और इसके लिए नेटफ्लिक्स ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ साझेदारी की है। माइक्रोसॉफ्ट अब Netflix का ग्लोबल एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी और सेल्स पार्टनर बन गया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
सस्ते प्लान में देखने होंगे विज्ञापन:-
कंपनी के ब्लॉग के मुताबिक Netflix के प्लान सस्ते प्लान तो लॉन्च होंगे लेकिन इसके साथ आपको विज्ञापन भी देखने होंगे। Microsoft के ब्लॉग में कहा गया है कि Netflix ने अपने पहले एड सपोर्ट पार्टनर की घोषणा की है। नए और सस्ते प्लान की लॉन्चिंग के साथ यूजर्स को अवार्ड जीतने वाले शोज देखने को मिलेंगे। Netflix पर दिखने वाले सभी विज्ञापन माइक्रोसॉफ्ट की ओर से होंगे और एक्सक्लूसिव होंगे। विज्ञापन के साथ यूजर्स की प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा, हालांकि नए प्लान की कीमत कितनी होगी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
नेटफ्लिक्स को लगातार हो रहा नुकसान:-
नेटफ्लिक्स के प्लान महंगे होने के कारण कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है। Netflix भी इस बात से सहमत है कि उसके प्लान अन्य के मुकाबले महंगे हैं और इसी वजह से उसे नुकसान हो रहा है। नुकसान की भरपाई के लिए ही कंपनी ने कुछ महीने पहले गेमिंग सर्विस लॉन्च की है। Netflix के एप में गेमिंग का टैब दिखने लगा है जिस पर टैप करने के बाद आपको गेम दिख जाएंगे।
गेम के लिए ग्राहकों से अलग से पैसे नहीं लिए जाएंगे। नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन में ही गेमिंग सर्विस मिलेगी। Netflix ने कहा है कि गेमिंग के दौरान किसी भी यूजर को कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा
100 रुपये से कम हो सकती है नए प्लान की शुरुआती कीमत:-
नेटफ्लिक्स के प्लान की शुरुआती कीमत फिलहाल 149 रुपये है। यह एक मोबाइल बेसिक प्लान है। कंपनी का सबसे महंगा प्लान 649 रुपये का आता है जिसमें प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं। अब नए प्लान को लेकर कहा जा रहा है कि नए प्लान की शुरुआती कीमत 100 रुपये से कम हो सकती है। नेटफ्लिक्स का सीधा मुकाबला अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार से है।