हेल्थकेयर में कोविड के बाद बदलाव जैसे विषयों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण ने सामान्य जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया। साल 2019 के आखिर में अचानक से आई इस आपदा ने स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा दबाव डाला। नतीजतन कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 20 से 22 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित होने वाले फिक्की के 15वें वार्षिक हेल्थकेयर कांफ्रेंस– फिक्की हील 2021 में चर्चा का मुख्य विषय यही रहेगा। इस आयोजन का थीम होगा, कोविड के बाद हेल्थकेयर में बदलाव। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा समर्थित इस आयोजन में कई महत्वपूर्ण विषयों रक पैनल डिस्कशन के साथ-साथ हेल्थकेयर डिलीवरी, जन स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण, बीमा, डिजिटल हेल्थ, डायगनोस्टिक, मेडिकल टेक्नालॉजी, होम हेल्थकेयर के साथ-साथ वैक्सीनेशन जैसे तमाम विषयों को लेकर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर डॉ. वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य, नीति आयोग), राजेश भूषण (सचिव, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय), सत्येन्द्र जैन (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, दिल्ली सरकार) और डॉ. रणदीप गुलेरिया (निदेशक, एम्स, नई दिल्ली) सहित कई अन्य सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहेंगे। तीन दिन के इस कांफ्रेंस का आयोजन हेल्थकेयर के सभी स्टेकधारकों को एकजुट करने और एक ऐसा मंच मुहैया करवाने के लिए किया गया है जहां ज्ञान और अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ कोविड के बाद भारतीय हेल्थकेयर सिस्टम में बदलाव लाने के मौकों पर भी चर्चा की जा सके।