इन टिप्‍स से छुपाएं मोटापा…

फैशन। अगर आप कई ड्रेस पहनना चाहती हैं लेकिन मोटापे के कारण नहीं पहन पाती हैं तो, आप  ट्रेडिशनल ड्रेस  ट्राई कर सकती हैं। ट्रेडिशनल ड्रेस पेट के टायर, बांह और पीठ की चर्बी को बहुत अच्छे से छिपा लेती है बशर्ते आप इसे सही तरह से पहन पाएं। आइए जानें ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने के टिप्‍स-

साड़ी के साथ शॉर्ट कुर्ती ब्लाउज:-
साड़ी की प्लेट्स में ऊपर की तरफ सेफ्टी पिन ना लगाएं। इससे प्लेट्स फूली-फूली दिखेंगी। प्लेट्स बनाने के बाद इसे पकड़ें और नीचे से सेफ्टी पिन लगाएं। इससे पेल्विक एरिया कम हेवी दिखेगा। कुर्ती ब्लाउज की जगह पेप्लम टॉप की तरह या लंबा ब्लाउज भी बनवा सकती हैं।

अनारकली सूट देगा परफेक्ट लुक:-

हाइट अच्छी है तो कई कलियों वाला अनारकली सूट पहनें। ये देखने में अच्छा लगता है और पेट के टायर भी छुप जाते हैं। रॉयल लुक के लिए पर्ल या डायमंड ज्वेलरी स्टाइल करें।

शेप वियर को ना भूलें:-

चुटकियों में स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो शेप वियर जरूर इस्तेमाल करें। किसी भी ड्रेस के नीचे इसे पहनने से फिगर ठीक दिखता है। साड़ी के नीचे पेटीकोट की जगह साड़ी शेपवियर पहनें। शेप वियर अलग-अलग तरह के और कई फैब्रिक में आते हैं। शेप वियर का फैब्रिक ऐसा चुनें जो स्किन के लिए नुकसानदायक ना हो।

डबल दुपट्टे से छुपाएं फैट:-
लहंगा पहन रही हैं तो लाइट एंब्रॉयडरी वाले दो दुपट्टे पहनें। एक दुपट्टा कंधे से क्रॉस करके स्टाइल करें और दूसरा ओढ़नी की तरह सर पर लें।

ए लाइन कुर्ती:-
यह अपर और लोअर बॉडी को बैलेंस करके स्लिम लुक देती है। इसे हाई वेस्ट प्लाजो पैंट या लेगिंग के साथ पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा ओढ़ कर यूनीक लुक पा सकती हैं।

लंबी दिखने की ट्रिक:-
साड़ी में लंबा दिखना चाहती हैं तो हील्स पहनने के बाद साड़ी पहनें। साड़ी को कमर से नीचे बांधे और प्लेट कम और पतली बनाएं। इसे ऊपर ले जाते हुए कंधे पर पिन लगाएं। इससे पल्लू सेट हो जाएगा और सरकेगा नहीं। स्टाइलिश लुक के लिए स्लीवलेस और डीप नेक वाला ब्लाउज पहनें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *