नई दिल्ली। हाईकोर्ट सहित जिला अदालतों में 22 नवंबर से पूर्ण रूप से फिजिकल सुनवाई शुरु होगी। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार मनोज जैन द्वारा जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है। जारी सर्कुलर के अनुसार 18 नवंबर तक प्रतिबंध के आधार पर सुनवाई जारी रहेगी और 22 नवंबर से फिजिकल सुनवाई शुरु होगी। इतना ही नहीं विशेष आग्रह पर विडियों कांफ्रेसिंग व हाईब्रिड प्रणाली से भी सुनवाई का प्रावधान रहेगा। सर्कुलर के अनुसार 8, 9 व 10 नवंबर के लिए तय मामलों की सुनवाई 4, 5 व 6 दिसंबर को सुनवाई होगी। इसी प्रकार 11,12,15 व 16 नवंबर को तय मामलों की सुनवाई 4, 5, 6 व 7 जनवरी 22 को सुनवाई होगी जबकि 17 व 18 नवंबर को तय मामलों की सुनवाई 10 व 11 जनवरी 22 को सुनवाई होगी।