नई दिल्ली। भारत की सीमा पर पाकिस्तान और चीन की तरफ से गतिविधियां लगातार बढ़ी हैं। इसे लेकर अब सेना के टॉप अफसर बैठक करने वाले हैं। बताया गया है कि सोमवार से शुरू होने वाली इस उच्चस्तरीय कमांडर कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा परिस्थितियों को सुलझाने पर बातचीत होगी। यह मीटिंग ऐसे समय पर रखी गई है, जब पाकिस्तानी सेना लगातार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। साथ ही आतंकवादियों को कश्मीर में दाखिल कराने की कोशिश में भी जुटा है। दूसरी तरफ चीन भी लगातार लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में अपनी सेना बढ़ा रहा है। द आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों की इन्हीं हरकतों पर चर्चा होगी।