हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 93 परीक्षा केंद्रों में पंचायत सचिव के 239 पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा करवाई। इसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी अपीयर हुए। हमीरपुर के एक परीक्षा केंद्र में एक ही रोलनंबर को दो अभ्यर्थियों को जारी करने का मामला सामने आया है। इससे कुछ देर के लिए परीक्षा स्टाफ की मुश्किलें बढ़ गई। बाद में विद्यार्थियों को अलग-अलग रोलनंबर जारी कर मामला सेटल कर दिया गया। छंटनी परीक्षा के लिए घर के नजदीक परीक्षा केंद्र दिए जाने के दावे के बावजूद बहुत से अभ्यर्थियों की घर से कई किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र दिए जाने की शिकायत रही। उन्हें परीक्षा के लिए एक दिन पहले पहुंचना पड़ा। करीब 26 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। सुबह ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक परीक्षा हु़ई। उधर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि हमीरपुर के एक परीक्षा केंद्र से दो अभ्यर्थियों को एक ही रोलनंबर जारी होने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे को अलग कोड के साथ रोलनंबर देकर परीक्षा में बैठाया गया था। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए रोलनंबर जिला वार कंप्यूटराइज्ड जेनरेट किए गए थे, इसलिए हो सकता है कि कुछ को परीक्षा के लिए दूर जाना पड़ा हो, मगर परीक्षा केंद्र जिले के अंदर ही आवंटित किए गए थे।