हिमाचल विधानसभा की तीन सीटों और लोकसभा की एक सीट पर कल होगी मतगणना

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों और लोकसभा की एक सीट पर शनिवार को मतदान के साथ ही चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सोमवार को पहले से निर्धारित मतगणना केंद्रों पर मतगणना का मॉक ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद दो नवंबर को धनतेरस के दिन सभी मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में मतों की गणना शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू की जाएगी। मंडी संसदीय क्षेत्र में गवर्नमेंट गर्ल्स आईटीआई मंडी में पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट की गिनती होगी। इसी तरह भरमौर विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गणना सरोल स्थित गवर्नमेंट मिलेनियम पॉलीटेक्नीक में जबकि लाहौल स्पीति के मतों की गणना गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलांग, किन्नौर की गणना बचत भवन रिकांगपिओ और रामपुर विधानसभा क्षेत्र की गणना पीजीएसएसएस रामपुर में होगी। वहीं, मनाली, कुल्लू, आनी और बंजार क्षेत्र की गणना के लिए जीडीसी कुल्लू को मतगणना केंद्र बनाया गया है। करसोग, सुंदरनगर नाचन और सरकाघाट क्षेत्र की गणना जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में होगी। द्रंग व जोगिंद्रनगर की गणना राजीव गांधी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर जबकि सराज और मंडी की गणना गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मंडी में आयोजित होगी। बल्ह क्षेत्र की गणना गवर्नमेंट आईटीआई मंडी में होगी। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना के लिए वजीर राम सिंह पीजी गवर्नमेंट कॉलेज जबकि अर्की के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) अर्की और गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बल में जुब्बल-कोटखाई की मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुए मतदान के बाद पहले से बनाए गए स्ट्रांग रूमों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लॉक हो चुकी हैं। लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के दूरदराज के इलाकों में मौजूद ईवीएम को भी सेना के हेलीकाप्टरों की मदद से स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *