हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर HPBOSE कक्षा 10वीं की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे hpbose.org पर जाकर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की टर्म-1 की परीक्षा 20 नवंबर से 03 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी। राज्य के लगभग 90,000 छात्र इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परिणाम अब हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, और वेबसाइट पर जाकर और होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं टर्म-1 परीक्षाओं को परिणाम घोषित किया गया था।