हिमाचल में पांच दिनों तक साफ रहेगा मौसम…

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में छह से 10 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान में कमी आने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं, शनिवार सुबह से राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में धूप खिली हुई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6, सुंदनगर 5.4, भुंतर 4.9, कल्पा 0.8 , धर्मशाला 10.6, ऊना 9.4, नाहन 14.3, केलांग माइनस 3.2, पालमपुर 8.5, सोलन 6.1, मनाली 3.0, कांगड़ा 9.8, मंडी 7.2 बिलासपुर 9.0, हमीरपुर 7.8, चंबा 7.0, डलहौजी 8.8, कुफरी 7.0, जुब्बड़हट्टी 12 और पांवटा साहिब में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।ऊना में अधिकतम तापमान 28.3, बिलासपुर में 27.5, सुंदरनगर में 26.0, कांगड़ा में 25.5, भुंतर में 24.6, नाहन में 24.4, हमीरपुर में 24.3, चंबा में 24.0, सोलन में 23.0, धर्मशाला में 21.6, शिमला में 17.4, कल्पा में 15.5, डलहौजी में 13.3 और केलांग में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, मनाली-लेह मार्ग अधिकारिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। लेकिन कई सैलानी अभी दारचा से आगे सैर सपाटे के लिए निकल रहे हैं। ऐसे में लाहौल-स्पीति प्रशासन ने आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने सर्दी के मौसम और बर्फबारी के देखते हुए लाहौल के दारचा से आगे आम लोगों के वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने को लेकर आदेश जारी किया है। अब पुलिस ने भी इसे लागू करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। दारचा-लेह और दारचा-शिंकुला सड़क पर अगर किसी का वाहन जाता है, तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। प्रशासन ने दंड प्रक्रिया संहिता 149 के तहत जारी सभी होटल व होम स्टे संचालकों व प्रबंधकों को यह निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां ठहरने वाले पर्यटकों को इस बारे अवगत करवाएं, जिससे वह दारचा के आगे न जाएं। बताया जा रहा है कि बर्फबारी के कारण दारचा-लेह सड़क पर वाहनों व जनता की आवाजाही को बंद कर दिया है। बावजूद इसके घाटी के होटल, गेस्ट हाउस व होम स्टे में ठहराव कर रहे पर्यटक घूमने के लिए अधिकारिक रूप से बंद दारचा-लेह सड़क पर दारचा से आगे बारालाचा की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका हैं। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों व अन्य लोगों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *