नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के मामले में आज लोकसभा व राज्यसभा में बयान देंगे। ओवैसी पर यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुआ थाना क्षेत्र में तीन फरवरी को हमला हुआ था।
गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में संभवत:सुबह 11.10 बजे और लोकसभा में अपरान्ह 4.10 बजे बयान देंगे। हमले के मामले में यूपी पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। इस बीच, हापुड़ पुलिस ने पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर ओवैसी पर हुए हमले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सीओ पिलखुवा के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा दो दरोगाओं को शामिल किया गया है।