आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

कोलकत्‍ता। गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल सचिवालय में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य के मंत्री सुजीत बोस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैठक को देखते हुए भाजपा कार्यालय और राज्य सचिवालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

शाह ने पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा नेताओं के साथ बैठक की-
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि शुक्रवार को यहां पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में आगामी पंचायत चुनावों के लिए भगवा खेमे की तैयारियों की समीक्षा करने के अलावा बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष सहित बंगाल भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बंद कमरे में बैठक की। बैठक में हुगली की सांसद लॉकेट चक्रवर्ती और आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल भी मौजूद थीं।

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में ये नेता होंगे शामिल-
मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के उनके समकक्ष आज होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान अन्य मुद्दों के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री पांच राज्यों की सीमाओं और पूर्वी फ्रेट कॉरिडोर को पूरा करने से संबंधित मामलों पर भी चर्चा करेंगे। हालांकि सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के शनिवार की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है। इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ ही सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *