टेक्नोलॉजी। लैपटॉप ब्रांड HP ने अपने नए लैपटॉप Envy x360 15 (2023) को भारत में लॉन्च कर दिया है। HP के लेटेस्ट लैपटॉप को खासतौर पर क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लैपटॉप में 15.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप में 360-डिग्री हिंज और IR फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लैपटॉप में डिस्प्ले के साथ टच डिस्प्ले पैनल और 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
कीमत:-
नए HP Envy x360 15 मॉडल की कीमत 82,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर 12वीं जनरेशन इंटेल कोर i5 के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 86,999 रुपये है। लैपटॉप के OLED टच डिस्प्ले वेरियंट की कीमत 94,999 रुपये है। टॉप वेरियंट में 12वीं जनरेशन इंटेल कोर i7 सीपीयू, 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलता है, इसकी कीमत 1,14,999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन:-
HP के लेटेस्ट लैपटॉप में 15.6 इंच का OLED आईसेफ-सर्टिफाइड टच डिस्प्ले मिलता है। यह एक मैग्नेटिक कनेक्शन के साथ आता है, जो एचपी एमपीपी 2.0 टिल्ट पेन का उपयोग करते हुए बारीक डिटेल्स कैप्चर करने के लिए बेहतर लेटेंसी और सेंसिटिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नया HP Envy x360 15 में 12वीं जनरेशन के Intel Core i7 प्रोसेसर तक की पावर मिलती है, जो Intel Iris Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स से लैस है।
लैपटॉप के साथ 5 मेगापिक्सल का वेबकैम और आईआर फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। कैमरे के साथ फिजिकल कैमरा प्राइवेसी शटर मिलता है। HP Envy x360 15 (2023) के साथ बैंग और Olufsen स्पीकर मिलते हैं। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी लाइफ:-
एचपी का दावा है कि यह कन्वर्टिबल लैपटॉप 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है। यह फास्ट फाइल ट्रांसफर के लिए एचपी क्विक ड्रॉप फीचर के साथ आता है। इसके अलावा लैपटॉप में फोटो स्केचिंग और फोटो मैनेजिंग के लिए एचपी पैलेट प्रोग्राम प्री-लोडेड मिलता है।