HPSC एचसीएस मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी…

नौकरी। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HPSC HCS 2021 मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है वे ही इस परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। उम्मीदवार परीक्षा का पूरा कार्यक्रम हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

HPSC HCS मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 29 अक्‍टूबर और 01 नवंबर, 2022 को किया जा रहा है। यह परीक्षा पंचकूला में आयोजित होगी। वे उम्मीदवार जिन्होंने जुलाई 2022 में आयोजित HPSC HCS 2021 प्रीलिम्स परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लिया था, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

इतने पदों के लिए हो रही परीक्षा:-

HPSC HCS 2021 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 09 अगस्त, 2022 को जारी कर दिया गया था। इस भर्ती परीक्षा का उद्देश्य राज्य सरकार के विभागों में खाली पड़े 156 पदों को भरना है। जिनके लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। आधिकारिक अपडेट के मुताबिक 22 अक्‍टूबर, 2022 तक डिजिटल एडमिट कार्ड जारी हो सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखना होगा। साथ ही उसे परीक्षा केंद्र पर भी अपने साथ रखना होगा। जिससे उनके सत्यापन में कोई परेशानी न हो।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *