स्पोर्ट्स। 44 मैचों के बाद आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। आज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। टी-20 को सात साल बाद नया चैंपियन मिलेगा। इससे पहले 2007 में भारत, 2009 में पाकिस्तान, 2010 में इंग्लैंड, 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज और 2014 में श्रीलंका चैंपियन बन चुका है।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने सुपर-12 में अच्छे प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में बड़ी टीमों को हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त दी। दोनों ने आखिरी कुछ ओवरों में मैच पलटा और जीत दर्ज की। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।