परिवार में होते हैं लड़ाई-झगड़े तो रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

रिलेशनशिप। परिवार में सुख और शांति बरकरार रखने के लिए लोग कई कोशिशें करते हैं। इसके बावजूद ज्यादातर फैमिली मेंबर्स के बीच में मतभेद होते रहते हैं। हालांकि अगर आपकी फैमिली में अक्सर झगड़े होते हैं, तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करके आप रिश्तों में सुधार ला सकते हैं। इससे परिवार में लड़ाई कभी नहीं होगी। साथ ही परिवार के लोग एक-दूसरे से प्यार भी करने लगेंगे।

परिवार में छोटी-छोटी परेशानियां बेहद आम बात है। मगर घर में हर रोज कलेश होने से न सिर्फ परिवार की सुख-शांति खत्म हो जाती है बल्कि इसका बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं फैमिली मैटर्स से डील करने के कुछ टिप्स, जिसकी मदद से आप परिवार के सभी लोगों को मिलजुल कर और प्यार से रहना सिखा सकते हैं।

नजरिया समझने की कोशिश करें:-

फैमिली में सभी लोगों के अलग प्वाइंट ऑफ व्यूज होते हैं। ऐसे में परिवार के कुछ लोग अपना नजरिया दूसरों पर थोपने की कोशिश करते हैं। जिससे परिवार में झगड़े हो जाते हैं। इसलिए हर मामले पर परिवार के अन्य सदस्यों का नजरिया जानना भी जरूरी होता है। इससे न सिर्फ आप उन्हें बेहतर तरीके से समझ सकते हैं बल्कि उनके साथ आसानी से डील भी कर सकते हैं।

बातें शेयर करें:-

कई बार लोग फैमिली को खुश रखने के लिए अपनी परेशानियों को परिवार से साझा नहीं करते हैं। हालांकि परिवार का मतलब ही सुख और दुख में साथ देना होता है। ऐसे में फैमिली मेंबर्स से अपनी प्रॉब्लम्स शेयर करने से आपका मन भी हल्का हो जाता है और परिवार के सदस्य भी अपना झगड़ालू रवैया कम करने की कोशिश में जुट जाते हैं।

गलतफहमियां दूर करें:-

परिवार के सदस्यों में मनमुटाव होना काफी आम बात है। लेकिन ऐसे में फैमिली मेंबर्स एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं। जिससे लोगों के बीच में दूरियां बढ़ने लगती हैं। हालांकि बातचीत से हर समस्या का हल निकाला जा सकता है। ऐसे में परिवार के लोगों से बात करके आप न सिर्फ आपस की गलतफहमियां दूर कर सकते हैं बल्कि लड़ाई होने के चांसेस को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं।

गुस्से में बात करने से बचें:-

परिवार में मतभेद के दौरान लोग अक्सर गुस्से में आकर चीखना-चिल्लाना शुरू कर देते हैं, जिससे बात काफी बिगड़ जाती है। इसलिए परिवार के विवादों पर गुस्से में प्रतिक्रिया देने से बचें। वहीं गुस्सा शांत होने के बाद फैमिली मेंबर्स से बात करके परेशानी का हल निकाल लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *