समर सीजन में छोटे बच्चों की स्किन हो सकती है ड्राई, इन बातों का रखें ध्यान

ब्‍यूटी टिप्‍स। समर सीजन में हर कोई अपनी स्किन को लेकर काफी चिंतित रहता है। अगर बड़े लोगों की बात करें तो लोग तो अपनी स्किन का ध्यान रख लेते हैं। बदलते मौसम के हिसाब से वो स्किन केयर करते रहते हैं। लेकिन, बच्चों की स्किन का ध्यान आपको खुद ही रखना पड़ता है। दरअसल, इस चिलचिलाती गर्मी में बड़ो के मुकाबले बच्चों की स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है। जिसके चलते ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनकी नाजुक त्वचा का अच्छे से ध्यान रखें।

विशेषज्ञ कहते हैं कि बच्चों की स्किन की लेयर काफी पतली होती है। ऐसे में गर्मी की वजह से बच्चों की स्किन में रेड रैशेज, खुजली, सूजन या जलन की समस्या सामने आती है। आपकी छोटी सी लापरवाही से बच्चे की स्किन पर प्रभाव पड़ सकता है। अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि गर्मी का असर उनकी नाजुक स्किन पर ना पड़े।

ड्राई स्किन से हो सकती है बच्चों को परेशानी

अगर गर्मियों में बच्चों की स्किन ड्राई हो जाती है तो उनकी स्किन में खुजली की समस्या होने लगेगी। इसके साथ ही बच्चों की नाजुक स्किन पर रैशेज भी हो सकते है। इसका आपको खास ध्यान रखना है।

ज्यादे देर तक बच्चों को ना नहलाएं
काफी ज्यादा गर्मी है, ये सोच कर कभी भी बच्‍चे को ज्यादा समय तक न नहलाएं। ज्यादा समय तक बच्चे को नहलाने से उनकी स्किन की नमी खत्म हो सकती है। उन्हें नहलाते वक्त ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी ना करें।

मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें
बच्चे को नहलाने के बाद कभी मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। गर्मियों में भी बच्चों की स्किन को भी मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है।

बच्चे की डाइट का रखें ध्यान
समर सीजन में बच्चे को विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड दिया जाता है। इसका असर बच्चे की स्किन पर पड़ता है। इस डाइट को कभी भी भूलें नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *