दूसरा टी-20 जीतकर पाकिस्तान की बराबरी कर सकता है भारत…

कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत के पास पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। 2021 टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद भारतीय टीम ने कोई मैच नहीं गंवाया है।

इस दौरान टीम इंडिया लगातार सात मैच जीत चुकी है। अगर भारत टी-20 सीरीजी का दूसरा मैच भी जीतता है तो यह टी-20 में भारत की लगातार आठवीं जीत होगी। इसके साथ ही भारत पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। पाकिस्तान ने 2018 में लगातार नौ टी-20 मैच जीते थे।

टेस्ट खेलने वाले देशों में लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। अफगान टीम ने 2018-19 में लगातार 12 मैच जीते थे। वहीं 2016-17 में इसी अफगान टीम ने लगातार 11 मैच जीते थे। 2018 में ही पाकिस्तान की टीम लगातार नौ टी-20 मैच जीत चुकी है। इंग्लैंड और आयरलैंड भी लगातार आठ टी-20 मैच जीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *