आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा भारत: पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को ‘अनलीशिंग द पोटेंशियल: ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी’ विषय पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि डिजिटल क्रांति का लाभ सभी तक पहुंचे।

पीएम मोदी ने कहा कि करदाताओं के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कर प्रणाली को फेसलेस बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी ने ही वन नेशन, वन राशन का आधार बनाया। वहीं इसकी मदद से ही JAM (जन धन योजना, आधार और मोबाइल नंबर) की त्रिमूर्ति द्वारा गरीबों को लाभ देने में मदद मिली।

पीएम मोदी ने कहा कि 5जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों पर चर्चा की जा रही है और ये चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और कई अन्य क्षेत्रों को बदलने के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी ने हितधारकों से आम आदमी के सामने आने वाली 10 समस्या क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी किया, जिन्हें एआई का उपयोग करके हल किया जा सकता है।

एआई पर तेजी से हो रहा काम:-
आर्टिफिशियल इंटीजेंस आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ओपन एआई के एआई चैटबॉट के बाद बड़ी टेक कंपनियों और यूजर्स के बीच भी इसकी मांग बढ़ रही है। वहीं एआई चैटबॉट को लोग पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि, चैटबॉट्स खूब गलतियां भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया फर्म स्नैपचेट ने भी अपना ChatGpt पर आधारित चैटबॉट My AI को लॉन्च कर दिया है। इस चैटबॉट को फिलहाल एक्सपेरिमेंटल चैटबॉट फीचर के रूप में पेश किया गया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *