भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए तीनों क्षेत्रों में दिखाया अपना दबदबा

कोलकाता। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 73 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए तीनों क्षेत्रों में अपना दबदबा दिखाया और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 111 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर जोरदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया को दो ओवर में तीन झटके लगे। लेकिन फिर श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और दीपक चाहर ने अहम पारियां खेलीं और टीम के स्कोर को 184 रनों तक पहुंचाया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *