भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ…
स्पोर्ट्स। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे एकदिवसीय मैच में दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे में विजय रथ को रोक दिया। इससे पहले कंगारू महिला टीम 26 वनडे लगातार जीत चुकी थी और वह 27वीं जीत की तलाश में थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मैच जीतने के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया जिसे उसने 8 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया को यह मैच जिताने में झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने अर्धशतक जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 264 रन:- रे मिशेल ओवल हार्रप पार्क मैके में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी रही और राचेल हेन्स और एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। हेन्स 13 रन बनाकर आउट हुईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं कप्तान मेग लैनिंग अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। जबकि एलियस पेरी ने 26 रनों की पारी खेली। जबकि मध्यक्रम में एशले गार्डनर 67, बेथ मूनी 52 और ताहलिया मैक्ग्रा ने 47 रनों की पारी खेली। इन तीनों की उपयोगी पारियों के चलते कंगारू टीम ने विकेट पर 264 रन बनाए। पूजा और झूलन ने झटके 3-3 विकेट:- भारत की तरफ इस मुकाबले में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने शानदार गेंदबाजी की। झूलन ने कंगारू टीम को शुरुआती झटके देकर बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स समेत मेग लैनिंग और एनाबेल सदरलैंड को अपना शिकार बनाया। इस दौरान पूजा वस्त्रकार भी तीन विकेट लेने में सफल रहीं। शेफाली-यास्तिका ने जड़े अर्धशतक:- 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा ने और स्मृति मंधाना ने 59 रन जोड़े। मंधाना 22 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं यास्तिका भाटिया ने शेफाली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 101 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की जीती क बुनियाद रखी। शेफाली 56 और यास्तिका 64 रन बनाकर आउट हुईं। निचले क्रम में दीप्ति शर्मा 31 और स्नेह राणा ने 30 रनों की पारियां खेलकर भारत को जीत तक पहुंचा दिया। अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मैच पलटने की पुरजोर कोशिश की लेकिन झूलन गोस्वामी ने उसे ऩाकाम कर दिया। भारत ने 265 रनों का लक्ष्य तीन गेंदें शेष रहते 8 विकेट पर पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने जीती 2-1 से सीरीज:- भारतीय महिला टीम भले ही तीसरा वनडे मैच जीता हो लेकिन सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। इसी मैदान पर खेले गए पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। टीम इंडिया ने तीसरा वनडे जीतकर हार के अंतर को कम कर दिया। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज भी खेलेगी।