स्पोर्ट्स। टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम का चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। भारतीय टीम फिलहाल तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। टीम को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच अंक लेकर ग्रुप-दो में शीर्ष पर है। उससे पहले भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया था।
ग्रुप-दो में नीदरलैंड को छोड़कर बाकी पांच टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में हैं। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर इस समीकरण को थोड़ा आसान करना चाहेगी। भारतीय टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके सेमीफाइनल का दावा बेहद मजबूत हो जाएगा।
साथ ही टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। भारत और बांग्लादेश में से जो भी टीम जीतेगी वह ग्रुप-दो में शीर्ष स्थान पर जगह बनाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने कुल 10 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम को केवल एक मैच में जीत हासिल हुई। भारतीय टीम इस दबदबे को बरकरार रखने उतरेगी।
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल , युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, एबादोत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद।