राजस्थान। भारतीय वायुसेना व ओमान की रॉयल एयरफोर्स ने सोमवार से राजस्थान के जोधपुर में पांच दिनी साझा सैन्य अभ्यास शुरू किया। दोनों सेनाएं इस दौरान युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेंगी और एक-दूसरे की खूबियों से अवगत होंगी।
इस संयुक्त सैन्य अभ्यास को ईस्टर्न ब्रिज-VI (Eastern Bridge-VI) नाम दिया गया है। यह साझा सैन्य अभ्यास का छठा चरण है। इस साझा सैन्य अभ्यास को देखने सेना के कई महारथी जोधपुर पहुंचेंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह सैन्य अभ्यास दोनों वायुसेना की संचालन क्षमता में इजाफा करेगा।
अभ्यास के माध्यम से दोनों मिलकर किसी आपरेशन को अंजाम देने की अपनी क्षमता का भी परीक्षण करेंगे। इससे दोनों सेनाओं के बीच पेशेवर दक्षता का विस्तार, विचार विमर्श, अभियानों का अनुभव भी बढ़ेगा और इसके साथ ही द्विपक्षीय रिश्ते भी मजबूत होंगे।
यह आयोजन दोनों वायु सेनाओं को सर्वोत्तम अभ्यास करने और एक साथ अभियान का संचालन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। भारत-ओमान साझा सैन्य अभ्यास ओमान के शीर्ष रक्षा अधिकारी मोहम्मद नासिर अल जब्बी की भारत यात्रा के चंद दिनों बाद शुरू हुआ है।