नई दिल्ली। 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के जवानों ने राष्ट्रगान गाया। भारत और पाकिस्तान दोनों देश के जितने सैनिक यहां आपसी लड़ाई के कारण नहीं मारे गए हैं, उससे भी कहीं ज्यादा सैनिक यहां ऑक्सीजन की कमी, हिमस्खलन और बर्फीले तूफान के कारण मारे गए हैं। यहां ज्यादातर समय शून्य से भी 50 डिग्री नीचे तापमान रहता है।
बीएसएफ सैनिकों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान:-
स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ सैनिकों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया।
आईएनएस तरकश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया:-
आईएनएस तरकश ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर ब्राजील, दक्षिण अमेरिका में राष्ट्रीय ध्वज फहराया