भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में अगले वर्ष शामिल होंगे 10 अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर

नई दिल्‍ली। देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में जुटे भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में मई 2022 तक 10 नए अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर शामिल होने वाले हैं। ये हेलिकॉप्टर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. से खरीदे गए हैं। तटरक्षक बल ने हाल ही में बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि.(HAL) से 16 एएलएच mki-3 खरीदने का अनुबंध किया है। प्रवक्ता ने कहा कि यह खरीदी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की जा रही है। इसके अलावा आईसीजी अपतटीय गश्ती पोत को भी इसी साल अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रहा है। वहीं 2025 तक दो प्रदूषण नियंत्रण पोत भी शामिल करेगा। 16 एएलएच में से छह को आईसीजी में पहले ही शामिल किया जा चुका है। बचे 10 हेलिकॉप्टर मई 2022 तक मिलने की संभावना है। तटरक्षक बल के बेड़े में अभी डोर्नियर व एएलएच मिलाकर कुल 68 एयरक्राफ्ट हैं। इनके अलावा उसके पास कुल 158 पोत हैं। इनमें ओपीवी, एफपीवी, एसीवी और पीसीवी शामिल हैं। आईसीजी के प्रवक्ता ने बताया कि आठ तेज गश्ती जहाज और 12 कुशन व्हीकल भी बल में शामिल किए जाने के विभिन्न चरणों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *