जबरदस्‍त फीचर्स के साथ Infinix ने लॉन्‍च किया दो स्‍मार्टफोन…

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने एक साथ अपने दो नए स्मार्ट फोन Infinix Note 12 (2023) और Infinix Zero 20 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबली पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 मिलता है। Infinix Zero 20 के साथ 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलता है। वहीं Infinix Note 12 (2023) के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

Infinix Zero 20 और Infinix Note 12 (2023) की कीमत:-

Infinix Zero 20 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ग्रे और गोल्ड में पेश किया गया है। वहीं Infinix Note 12 (2023) को तीन कलर ब्लू, ग्रे और व्हाइट ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Infinix Zero 20 के 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 249 डॉलर (लगभग 21,000 रुपये) और Infinix Note 12 (2023) के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 168 डॉलर (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है।

Infinix Zero 20 की स्पेसिफिकेशन और कैमरा:-
Infinix Zero 20 में 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 4,500mAh बैटरी मिलती है। बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है।

Infinix Zero 20 के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे के साथ OIS और डुअल फ्लैश लाइट का सपोर्ट है।

Infinix Note 12 (2023) की स्पेसिफिकेशन और कैमरा:-
Infinix Note 12 (2023) में भी 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। Infinix Note 12 (2023) में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ 5,000mAh बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Infinix Note 12 (2023) के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *