पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग के कई ब्लॉक में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद रहेंगी।
यह सेवाएं 7-9, 11-12 और 14-16 मार्च को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3.15 बजे तक बंद रहेंगी। इसका कारण दसवीं की परीक्षा के दौरान इन दिनांक को किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना बताया है।
सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।
ऐसी किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए कुछ स्थानों पर इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं वॉइस कॉल, एसएमएस और अखबारों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। पश्चिम-बंगाल में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा जिसे आम तौर पर माध्यमिक परीक्षा भी कहा जाता है का आयोजन 7 से 16 मार्च 2022 के बीच किया जा रहा है।