ISRO प्रमुख एस सोमनाथ कैंसर से ग्रसित, Aditya-L1 लॉन्च के समय ही मिली थी जानकारी

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  यानी इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ कैंसर से पीडित है. इस बात का खुलासा उन्‍होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दी. उन्‍होंने कहा कि जिस दिन मिशन सूर्य आदित्य-एल1 अंतरिक्ष में लॉन्च हुआ था, उसी दिन मुझे इस बात की जानकारी मिली.

ISRO: रूटीन चेकअप के दौरान मिली जानकारी

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि वो 2 सितंबर को अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, तभी उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी. उन्‍होंने आगे कहा कि चंद्रयान-3 मिशन के दौरान मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हुई, लेकिन मुझे इस बात का पता नहीं था कि मुझे कैंसर है. लेकिन बाद में जब जांच के लिए गए तो पता चला कि उनके पेट में कैंसर है.

हालांकि उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज कराना शुरू कर दिया. लेकिन इस खबर से उनके परिवार वालों के साथ ही देश की चिंता बढ़ गई है.

इसे भी पढ़े:- SC: वोट के बदले नोट मामले में कोर्ट ने बदला 26 साल पुराना फैसला, अब MP-MLA पर भी चलेगा मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *