मां के चरणों में श्रद्धा का फूल चढ़ाना बड़े ही सौभाग्य की बातः वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय

गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला गांव निवासी और देश के वरिष्ठ पत्रकार/भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उपेंद्र राय की माता राधिका देवी की सातवीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई।

इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय, जनप्रतिनिधियों सहित हजारों लोगों ने स्व. राधिका देवी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उपेंद्र राय ने अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जीवन में मां का होना बहुत ही महत्व रखता है।

उन्होंने कहा कि जननी जिसे हम प्यारी मां कहते हैं। मां जिस तरह से अपनी संतान से स्नेह रखती है, उसके लिए सर्वस्व निस्वार्थ त्याग देती हैं। ऐसा दूसरा उदाहरण इस संसार में मिलना असम्भव हैं। भारतीय संस्कृति में मां को ईश्वर से ऊपर का दर्जा दिया गया हैं।

मां के बिना हमारे जीवन की कल्पना करना भी बेमानी हैं, वह जगजननी हैं। उन्होंने कहा कि मां हर मानव की पहली गुरु होती हैं, जिसकी छाप जीवन के हर एक मोड़ पर परिलक्षित होती हैं। मां की ना मौजूदगी जीवन भर महसूस होगी।

मां के चरणों में श्रद्धा का फूल चढ़ाना बड़े ही सौभाग्य की बात होती है। इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह,

नंद किशोर राय, अवध किशोर राय, डा. निरंजन राय,  राकेश राय, नरेंद्र राय, जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, मुहम्मदाबाद विधायक सुहैब उर्फ मन्‍नू अंसारी, समाजसेवी विनोद राय, राजेश राय पप्पू, डा. राधेश्याम राय, मुन्नन राय, विनोद उपाध्याय, बिक्कू, आशीष राय, आशीष सिंह, विकास राय, अखिलेश राय, शिक्षक पारसनाथ राय,

वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के परिवार के सदस्यों सहित हजारों लोग शामिल रहे। अंत में शहीद इंटर कालेज के प्रबंधक अवधकिशोर राय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *