गाजीपुर से मिशन 2024 का शंखनाद, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- गलत बटन दबाने से आता है माफियाराज

गाजीपुर। भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है। जिसका आगाज आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर से कर दिया है। आईटीआई ग्राउड में आयोजित जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा प्रजातंत्र में अपने मतों के अधिकार का सही तोड़ बहुत महत्वूर्ण उपकरण है। गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है और सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कालेज आ जाता है। इस बात को भी हमको ध्यान में रखना है।

उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज काशी विश्वानाथ में बाबा का दर्शन करने के बाद गाजीपुर आने और पवहारी आश्रम पर जाने का सौभाग्य मिला और इस जनसभा से गाजीपुर की जनता का दर्शन करने का मौका मिला। साधू संतों की इस तपोस्थली को मैं नमन करता है। परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद सहित अन्य शहीदों के साथ ही सभी स्वतंत्रता सैनानियों को याद करता हूं। महाराज सुहेलदेव को याद करते हुए अपनी बात को प्रारंभ करता हूं। उन्होंन कहा कि मैं जब आ रहा था तो हेलीकॉप्टर से देख रहा था कि गाजीपुर कितना बदल चुका है। मैं देख रहा था कि काशी से गाजीपुर आने का मतलब होता था घंटों लग जाते थे।

आज जब मैं गाजीपुर पहुंचा तो हमारे साथियों ने बताया कि फोरलेन की वजह से अब काशी नजदीक हो गई और हम डेढ़ घंटे में पहुंच जाते है। ऐसा इसलिए हुआ है क्‍योकि आपने अपनी ताकत का सही उपयोग किया है। प्रजातंत्र में अपने मतों के अधिकार का सही तोड़ बहुत  महत्वपूर्ण उपकरण है। गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है और सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कालेज आ जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि फोर-लेन सहित अन्य विकास कार्य हुए। यह इसलिए संभव हो पाया कि आपने मोदी जी के लिए आपने सही बटन दबाया और योगी जी के लिए भी समय पर सही बटन दबाकर आपने डबल इंजन की सरकार खड़ी कर दी। जिससे गाजीपुर का लगातार विकास हो रह है। यहां माफिय राज को भी आपने नमस्कार किया और विकास को आगे बढ़ाया।

विकास की दौड़ में कहीं पिछड़ने नहीं पाएगा गाजीपुर: सीएम योगी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजीपुर की पहचान महाराज गाजी से रही है। रामायण में इस बात का उल्लेखन भी है। तुलसी दास जी अपने रामचरित्र मानस में इस बात का उल्लेखन करते है। राक्षसों के आतंक से मुक्त करने का माध्यम क्या है। उन्होंने कहा कि ये माफिया, ये अपराधी, ये आतंकी बिना प्रभु की कृपा के नहीं मरेंगे। यह बात यदि किसी के मन में आई थी तो इसी धरा से उनका संबंध था, महर्षि विश्वामित्र का। विश्वामित्र से जुड़ी हुई इस पावन धरा और इसलिए तो प्रधानमंत्री के अनुकंपना से मेडिकल कालेज इस धरती को मिला। जिसका नाम हम लोगों ने महर्षि विश्वामित्र के नाम पर ही रखा। सीएम ने कहा कि राम हमारी विरासत है। पांचं सौ वर्षों के एक लंबे संघर्ष और साधन का सार्थक परिणाम आया है।

प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी के मार्गदर्शन में आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण कार्य अपने अंतिम चरणों की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं पवहारी बाबा के आश्रम गया था। पूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया था। मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। जाति, धर्म और मजहब की राजनीति कभी किसी का कल्याण नहीं कर सकती। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भले ही हमें सफलता न मिली हो, लेकिन विकास कार्यों में हम लोगों ने किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती है। इसलिए आज मैं आपके पास आह्वान करने के लिए आया हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यक्रम के दौरे को आपके गाजीपुर जिले को केंद्र बिंदु बनाया है। विकास की दौड़ में गाजीपुर कहीं पिछड़ने नहीं पाएगा। हर प्रकार की योजनाएं यहां आएंगी। भारतीय जनता पार्टी के डबन इंजन की सरकार पर विश्वास रखिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *