जगुआर विमान के लिए दो सिमुलेटर की होगी खरीद: रक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान के लिए दो फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिमुलेटर की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इसके साथ ही पांच साल का व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध भी किया गया है। दोनों की कुल लागत 357 करोड़ रुपये है। इस संबंध में मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ये सिमुलेटर पायलटों को पूरी परिचालन प्रक्रिया में विभिन्न परिस्थितियों में ले जाकर उड़ान प्रशिक्षण की गुणवत्ता को उच्च मानकों तक बढ़ाने के काम में वायु सेना की मदद करेंगे। बयान के अनुसार ये फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिमुलेटर जामनगर और गोरखपुर में वायु सेना के स्टेशनों में स्थापित किए जाएंगे। बयान में कहा गया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत लगातार अपनी स्वेदशी डिजाइन तैयार करने की, उन्हें विकसित करने की और रक्षा क्षेत्र में आधुनिकतम प्रौद्योगिकियों का उत्पादन करने की अपनी क्षमताओं में लगातार विकास कर रहा है। रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि पहले सिमुलेटर की स्थापना जामनगर में अगले 27 महीनों के अंदर पूरी हो जाएगी।