जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद हुआ यातायात

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सुबह से लगातार भारी बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। घाटी के कई इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। जम्मू संभाग के कई हिस्सों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर भूस्खलन होने से मलबा जमा हो गया है। रामबन जिले में भारी बारिश के कारण पहाड़ का एक हिस्सा गिरने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। उधर, बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। पुलवामा में लगातार बारिश होने के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि नूरपोरा में कुछ बक्करवाल टैंट लगाकर रूके हुए थे। पहाड़ से मलबा गिरने के कारण इसमें वह दब गए। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में भी सुबह से ही जोरदार बारिश जारी है। कई इलाकों में बिजली गायब होने के साथ जलभराव हो गया है। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को भारी बर्फबारी हुई है। श्रीनगर मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में तेज बारिश जबकि सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग और ऊंचाई वाले अन्य स्थानों पर बर्फबारी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम की यही स्थिति बने रहने की संभावना है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां कस्बे में सुबह चार से पांच इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। रामबन इलाके में भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *