नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन 2022 की उत्तर कुंजी जारी कर दिया है। यह उत्तर कुंजी जून महीने में आयोजित सत्र 1 की परीक्षा के लिए है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे उत्तर कुंजी को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आपत्ति दर्ज कराने की मिलेगी सुविधा
एनटीए ने जेईई मेन जून सत्र की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को जारी की गई उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की भी सुविधा दी है। जो भी उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
उम्मीदवारों को इसके लिए 200 रुपये प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क जमा करने होंगे। आपत्ति 4 जून, 2022 को शाम 5 बजे तक ही दर्ज कराई जा सकेगी।