जूनियर इंजीनियर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती…

उत्तराखंड। प्रदेश में नौ विभागों में जूनियर इंजीनियरों के 776 पदों पर भर्ती निकली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार से इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। लंबे समय बाद आयोग के माध्यम से इतनी बड़ी भर्ती निकाली गई है। ग्रामीण निर्माण विभाग में 182 पदों पर भर्ती:- आयोग ने ग्रामीण निर्माण विभाग में 182 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके साथ ही सिंचाई विभाग में 49, लघु सिंचाई विभाग में 39, पंचायती राज विभाग में 21, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 79, लोक निर्माण विभाग में 222, विद्युत सुरक्षा विभाग में नौ, आवास विभाग में 139 और कृषि विभाग में 36 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती निकाली है। इन सभी पदों के लिए 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सभी भर्ती आवेदनों का शुल्क माफ:- इस भर्ती के आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी भर्ती आवेदनों का शुल्क माफ है। भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर जारी हो चुका है। उम्मीदवारों को राज्य सरकार के आदेश के तहत अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी जाएगी। 14 शहरों में होगी भर्ती परीक्षा:- जूनियर इंजीनियर भर्ती की परीक्षा 14 शहरों में कराई जाएगी। इसके लिए आयोग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प उम्मीदवारों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *