कालका-शिमला ट्रैक पर चल रहीं पांच ट्रेनों में हुई एडवांस बुकिंग
हिमाचल प्रदेश। फेस्टिवल सीजन से पहले हिल्सक्वीन शिमला वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हो गई है। बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक से होकर शिमला पहुंच रहीं गाड़ियां सोमवार 27 सितंबर तक के लिए एडवांस बुक हैं। शहर के होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़कर 70 फीसदी पहुंच चुकी है। कालका और शिमला के बीच इन दिनों 6 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। 5 ट्रेनें सोमवार तक के लिए एडवांस बुक हैं।
रेल मोटरकार, शिवालिक डीलक्स, शिमला फेस्टिवल स्पेशल, कालका शिमला स्पेशल 04515, कालका शिमला स्पेशल 04529, कालका शिमला स्पेशल 04543 सोमवार तक के लिए बुक हैं। हालांकि विस्ताडोम एक्सप्रेस 04517 में सीटें खाली हैं। शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पांच गाड़ियां सोमवार तक एडवांस बुक हैं, विस्ताडोम में भी 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी हैं। सड़क मार्ग से भी बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। पिछले 48 घंटों के भीतर करीब 8,500 वाहनों ने शोघी बैरियर से होकर आवाजाही की है। शहर के होटलों में ऑक्यूपेंसी बीते सप्ताह के मुकाबले 20 फीसदी बढ़ी है। होटलों में 70 फीसदी कमरे बुक हैं। शनिवार को रिज और मालरोड पर सैलानियों की भारी चहल पहल रही। कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा में भी पर्यटकों की भीड़ रही। सर्कुलर रोड को मालरोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का दो दिन के भीतर करीब 17,000 लोगों ने इस्तेमाल किया। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि फेस्टिवल सीजन से पहले वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की आमद बढ़ी है। होटलों में 60 से 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी है।