वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम का केदारनाथ धाम से आभासी दुनिया के मंच पर एकाकार होगा। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में आदिगुुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम से वर्चुअल प्लेटफार्म पर केदारनाथ को जोड़ा जाएगा। इसके जरिये काशी का संत समाज केदारनाथ के आयोजन का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम यात्रा के ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए चार धाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग और शहर के प्रमुख मंदिरों में आयोजन किया जा रहा है। बनारस में श्री काशी विश्वनाथ धाम में एलईडी स्क्रीन के जरिए साधु-संत और श्रद्धालु भी लाइव जुड़ेंगे। पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मंदिर परिसर में तैयारियां पूरी हो गई हैं। अन्नकूट महोत्सव के साथ ही बाबा का विशेष अभिषेक भी किया जाएगा। अन्नकूट के कारण कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। आयोजन पर साधु संतों का सम्मान भी किया जाएगा।