कश्मीर की वादियों में बिछी बर्फ की सफेद चादर…

जम्‍मू-कश्‍मीर। कश्मीर की वादियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। माहौल खुशनुमा है। इससे सामान्य जिंदगी की रफ्तार ठंडी पड़ गई है, लेकिन पर्यटन जगत में गर्मी आई है। शनिवार की शाम और रविवार को हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम साफ रहने पर सैलानियों से पर्यटन स्थल गुलजार हो गए। गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज, साधना टॉप, राजधान पास, माच्छिल, बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामुला के ऊपरी इलाके, पहलगाम, मुगल रोड, सिंथन टॉप, जोजिला पास, आदि इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी है। कई इलाकों में एक फुट तो कुछ में 5.6 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक घाटी में सोमवार को मौसम में सुधार देखने को मिला। सुबह से ही लगभग सभी जिलों में धूप खिली और मौसम पूरी तरह से खुल गया। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को भी मौसम साफ रहेगा, जिसके चलते रात में भी आसमान साफ रहने के चलते पारा शून्य से काफी नीचे जाने की संभावना है, शीतलहर तेज होगी। बताया गया कि आठ और नौ दिसंबर को घाटी के पहाड़ी इलाकों में हलकी बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बनी है। इसके बाद 10 दिन अधिकतर मौसम साफ रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *