फैशन। स्टाइलिश दिखने के लिए आपके क्लोजेट में जंपसूट होना ही चाहिए। आप अगर इसे सही तरीके से पहनती हैं, तो ये आपको काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाने में मदद करता है। इन दिनों फैशन स्ट्रीट्स पर इतने डिजाइन और स्टाइल वाले जंपसूट मौजूद हैं कि यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि आपके फीगर पर किस तरह का जंपसूट अच्छा लगेगा।
आप अगर आरामदायक आउटफिट पहनने की शौकीन हैं, तो आप वाइड लेग डिजाइनर ले सकती हैं, जबकि आपको अगर स्टाइलिश लुक पसंद है, तो बॉडी हग स्टाइल जंपसूट लें, हालांकि इसका फैशन तेजी से बदल रहा है और तरह-तरह के डिजाइन आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं जंपसूट पहनते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए…
वेस्ट को हाइलाइट करें:- आपके लुक को जंपसूट कॉम्प्लिमेंट करे, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने वेस्टलाइन को हाइलाइट करें। आप इसके लिए बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मौसम के हिसाब से करें चुनाव:- मौसम के हिसाब से आप जंपसूट के डिजाइन का चुनाव करें। मसलन, विंटर में गर्म और लंबी बाजू वाला जंपसूट लें, जबकि गर्मियों में कंटेंप्ररी डिजाइन। इसे आप ब्लेजर और बेल्ट के साथ पेयर करें।
साइज हो परफेक्ट:- जंपसूट तभी आपकी बॉडी को कॉप्लीमेंट देगा, आप जब सही साइज की ड्रेस लेंगी। अधिक टाइट जंपसूट आपके लुक को खराब कर सकता है, जबकि बड़ा साइज आपके कर्व को छिपा सकता है।
गलत कॉम्बिनेशन से बचें:- आप अगर अपने फिगर को स्लिम दिखाना चाहती हैं, तो पंप्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा आप अगर जैकेट ले रही हैं, तो इसके साइज का विशेष ध्यान रखें। फिटेड जैकेट आपके लुक को फैशनेबल बनाएगी।
स्किनी जंपसूट को कहें ना:- आप अगर पतली हैं, तो स्किनी जंपसूट से बचें। ये आपके लुक को और भी फ्लैट बनाएगा। ऐसे में आप लूज कट वाले जंपसूट को ही पहनें।