Kisan Andolan: आज किसानों की सरकार के साथ होगी चौथे दौर की वार्ता, हरियाणा के 7 जिलों में बढ़ा इंटरनेट बैन  

Kisan Andolan: फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच आज चौथे दौर की वार्ता होगी. उम्‍मीद है कि इस बार की वार्ता में कोई रास्‍ता निकल सकता है. इससे पहले किसान और मंत्रियों के बीच तीन दौर की वार्ता बेनतीजा रही. मालूम हो फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक शाम छह बजे होगी

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर आज हमारा छठा दिन है और सरकार ने कुछ समय मांगा है और कहा है कि वह इस मामले पर चर्चा करेंगे. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच का आह्वान करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के सिद्धूपुर गुट के साथ केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक चंडीगढ़ में शाम छह बजे होगी.

Kisan Andolan: हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बंद

वहीं, हरियाणा में आज भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) की अगुवाई में किसान, मजदूर संगठनों और सरपंचों की महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. किसान आंदोलन कारण हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी 2 दिन और बढ़ाकर 19 फरवरी तक कर दी गई है.

Kisan Andolan: बीकेयू ने 21 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च का किया आह्वान

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने ऐलान किया है कि 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. किसान अपने ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ जाने वाले राजमार्गों पर पार्क करेंगे.

ये भी पढ़ें :-   Weather Update:  मौसम का बदलेगा मिजाज, दिल्‍ली सहित इन राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *