नई दिल्ली। हमारे देश में चलने वाली कई योजनाएं ऐसी हैं, जो काफी लंबे समय से चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ समय-समय पर सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं लाई जाती हैं, ताकि जरूरतमंदों को इनका लाभ दिया जा सके। इनमें कुछ योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा, तो कुछ योजनाएं राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं।
एक ऐसी ही योजना है ई-श्रम कार्ड योजना, जिसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। इस कार्ड को बनवाने के बाद हर महीने किस्त के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं। साथ ही कई अन्य फायदे भी कार्डधारक को मिलते हैं। अगर आप ये कार्ड बनवा चुके हैं, लेकिन आपसे फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है तो आप उसे ठीक करवा सकते हैं।
ऐसे घर बैठे गलती को कर सकते हैं ठीक:- स्टेप 1:- अगर ई-श्रम कार्ड बनवाते समय आपसे कोई जानकारी गलत भर गई है, और आपे उसे ठीक करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/ पर जाना है।
स्टेप 2:- यहं पर आपको Already Registered वाले विकल्प पर क्लिक करना है। फिर अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें, और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें।
स्टेप 3:- फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है, और सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर फिर से एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको दर्ज कर देना है।
स्टेप 4:- ओटीपी वेरिफाई करते ही आपका डैशबोर्ड आपके सामने खुल जाएगा। यहां पर आपको अपडेट प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आपके सामने आपका फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपने कार्ड बनवाते समय जानकारियां भरी थी।
स्टेप 5:- अब आपके फॉर्म में अगर कुछ चीज गलत भरी है, तो आप उसे यहां पर सुधार सकते हैं। गलती ठीक करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपकी सही जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
Post Views: 230