शादी का फैसला लेने से पहले जानें ये जरुरी बातें

रिलेशनशिप। शादी का डिसीजन जिंदगी के अहम फैसलों में से एक होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग काफी सोच-समझकर शादी का फैसला लेते हैं। वहीं कई बार शादी की शुरूआत से ही बहुत लोगों की लाइफ में कई चैलेंजेस भी आने लगते है। शादी का फैसला लेते समय लोग अक्सर शादी के बाद आने वाले बदलावों से अंजान रहते हैं। ऐसे में शादी के बाद आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते शादी को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट फ्रस्ट्रेशन में तब्दील हो जाती है। हालांकि अगर आप चाहें तो खुद को मेंटली प्रिपेयर करके शादी के बाद आने वाले बदलावों से डील कर सकते हैं।

रिश्ते में सामंजस्य बनाएं:-

शादी के बाद लोग अक्सर लड़कियों से बदलाव की उम्मीद करते हैं। मगर शादी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पति और पत्नी दोनों को बदलने की जरूरत होती है। ऐसे में प्रेम-भाव के साथ रिश्ते में सामंजस्य बिठाकर चलने से आपकी शादी सफल और सुखी रहती है।

गलतियों को मानना सीखें:-

कुछ लोग गलतियां करने के बाद भी अपनी बात पर अड़े रहते हैं। मगर शादी के बाद लोगों की ये आदत रिश्तों पर भारी पड़ने लगती है। ऐसे में सही होने पर बेशक पार्टनर के सामने तर्क रखना जरूरी होता है। मगर गलत करने पर भी जीवनसाथी से बहस करना आपके रिश्ते में दूरियां पैदा कर सकता है। इसलिए गलती का एहसास होने पर पार्टनर से माफी मांग कर आप बात को खत्म कर सकते हैं।

जल्दबाजी में न करें फैसला:-

शादी जैसा अहम फैसला लेने से पहले एक-दूसरे को समझना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में सिर्फ एक-दूसरे की पसंद और नापसंद जानना काफी नहीं है। इसलिए पर्याप्त समय लेकर पार्टनर की आदत, लाइफस्टाइल, करियर और बिहेवियर को समझने के बाद शादी का फैसला लेना बेहतर रहता है।

शादी के पहले कुछ लोगों को बेवजह झगड़ा करने, अपशब्द बोलने या दूसरों का अपमान करने की आदत होती है। मगर शादी के बाद आपकी ये आदत पार्टनर को हर्ट कर सकती है। इसलिए शादी का निर्णय करने से पहले अपनी इन आदतों को बदलने का संकल्प लें। जिससे शादी के बाद आपके रिश्ते में निगेटिविटी नहीं आएगी।

जिम्मेदारियों के लिए रहें तैयार:-

शादी के बाद लोगों की जिम्मदारियां डबल हो जाती हैं। ऐसे में आपको अपने साथ-साथ पार्टनर की भी केयर करनी पड़ती है। वहीं पार्टनर की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करने से आपके रिश्ते में मनमुटाव पैदा होने लगता है। इसलिए शादी का फैसला लेते समय खुद को जिम्मेदारियों के लिए तैयार कर लें। जिससे शादी के बाद आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *