लोहड़ी पर पंजाबी लुक कम्पलीट करने के लिए ट्राई करें ये हेयरस्टाइल

फैशन। 14 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा। लोहड़ी का पर्व विशेषकर पंजाब और हरियाणा का काफी धूमधाम से मनाते हैं। नई फसलों को लेकर इस दिन पूजा होती है। सर्दियों में मनाए जाने वाले इस पर्व पर घर के बाहर किसी खुली जगह पर लोग आग जलाते हैं। आग के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हुए नाचते गाते हैं। इस अवसर पर परिवार, रिश्तेदार, आस पड़ोस के लोग और दोस्त इकट्ठा होते हैं। सभी लोग मिलकर पर्व को उत्साह से मनाते हैं।

त्योहार को खास बनाने के लिए इस मौके पर सभी नए या सबसे सुंदर कपड़ों को पहनकर तैयार होते हैं। महिलाएं लोहड़ी के मौके पर सुंदर दिखने के लिए सजती संवरती हैं। ऐसे में स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़े पहनने के साथ ही ट्रेंडी मेकअप अपनाती हैं। वहीं पूरी तरह से आकर्षक लुक लेने के लिए परिधान और मेकअप के साथ हेयरस्टाइल भी आवश्‍यक है। ऐसे में अगर इस मौके पर पंजाबी लुक में तैयार हो रही हैं, तो ये आसान हेयर स्टाइल बना सकती हैं। तो आइए जानते है पंजाबी हेयरस्टाइल के बारे में।

फ्रंट ब्रैड हेयर स्टाइल :-

लोहड़ी पर शरारा सेट या लहंगा या स्कर्ट पहन रही हैं और बालों को खुला रखना चाहती हैं तो फ्रंट ब्रैड हेयरस्टाइल बनाएं। इसमें आगे से बाल बंधे होते हैं और पीछे से खुला छोड़ा जाता है। पीछे के बालों को स्ट्रेट या कर्ल करके इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं।

ब्रैड हेयर स्टाइल :-
सर्द हवाओं में बालों को बिखरने से रोकने के लिए बालों को बांधना चाहती हैं तो ब्रैड हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है। ब्रैड हेयर स्टाइल बनाने के लिए बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ढीली चोटी बांध लें। चाहें तो खजूरी चोटी भी बना सकती हैं। पंजाबी सलवार सूट या प्लाजो सेट पर यह हेयरस्टाइल काफी जचती है और चेहरा भी पूरी तरह से साफ दिखता है।

बीच वेब हेयर स्टाइल :-
लोहड़ी के मौके पर पटियाला सलवार या पंजाबी सलवार सूट या लहंगे पर बीच वेब हेयरस्टाइल खूबसूरत लगता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को सॉफ्ट कर्ल करें ताकि वेव लुक में बाल नजर आएं। फिर चाहें तो बालों को पूरी तरह से ओपर छोड़ सकते हैं या पीछे से हाफ टाई कर सकते हैं।

मैसी बन :-
साड़ी से लेकर पंजाबी सूट या शरारा सेट पर आप मैसी बन बनाकर पंजाबी लुक को पूरा कर सकती हैं। इस तरह की हेयर स्टाइल कैजुअल लुक देने के साथ ही लोहड़ी पर अट्रेक्टिव स्टाइल भी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *