जानिए व्हाट्सएप से पैसा कैसे करें ट्रांसफर…

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंटिंग सिस्टम ने आज लेन देन की पारंपरिक व्यवस्था को बदल के रख दिया है। विमुद्रीकरण के बाद से भारत में डिजिटल पेमेंट में एक एक्सपोनेंशियल ग्रोथ देखने को मिली है। इसका एक बड़ा फायदा भारत के रिटेल सेक्टर से जुड़े लोगों को हुआ है। लेन देन में आई इस तेजी से उनके रुके हुए काम भी अब जल्दी हो जाते हैं। ऐसे में अर्थव्यवस्था को भी एक गति मिल रही है। आज भारत में करोड़ों यूजर्स लेन देन के लिए यूपीआई गेटवे का सहारा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे व्हाट्सएप की सहायता से अपने पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं। ये काफी आसान प्रक्रिया। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। व्हाट्सएप अक्सर यूजर फ्रेंडली फीचर्स लेकर आता रहता है। इसी सिलसिले में कुछ समय पहले ही उसने पेमेंट करने की सुविधा भी अपने करोड़ों यूजर्स को दी है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं:- व्हाट्सएप से मनी ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को खोलना है। उसके बाद आपको जिस व्यक्ति के खाते में पैसों को ट्रांसफर करना है, उसकी प्रोफाइल ओपन करनी होगी। प्रोफाइल ओपन करने के बाद मैसेज बॉक्स में पिन के आइकन के बगल में आपको पेमेंट भेजने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपका यूपीआई व्हाट्सएप से रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको अपने बैंक अकाउंट को एड करना है। नीचे की तरफ आपको स्टार्टेड का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको Agree and continue के ऑप्शन का चयन करना है। अब आपको अपने बैंक को सर्च करके उसे सेलेक्ट करना है। उसे करने के बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा। अब आपके मोबाइल नंबर के जरिए बैंक को एड करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट को ढूंढने के बाद व्हाट्सएप उसे आपकी स्क्रीन पर शो करेगा। आगे आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा। एक बार बैंक अकाउंट एड होने के बाद आप अपने दोस्तों को यूपीआई पिन के सहारे आसानी से पैसा भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *