Laddu Holi: बरसाना में लड्डू होली आज, 20 क्विंटल लड्डुओं की लाड़लीजी मंदिर में होगी बारिश

Laddu holi: होली, हिंदूओं के बड़े त्‍योहारों में से एक है. इस दिन देश भर के लोग अबीर गुलाल के रंगों में रंगे नजर आते है. वही, यदि बात करें मथुरा के बरसाना की तो यहां के होली अपने आप में ही खास है. मथुरा में रंगों का यह त्‍योहार पूरे 40 दिनों तक चलता है. यहां रंगोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है.

Laddu holi: लड्डूओं की होगी बारिश

ऐसे में ही आज यानी 17 मार्च को बरसाना में लड्डू होली का आयोजन होगा. वहीं, भक्‍तों के सेहत को ध्‍यान में रखते हुए इसके लिए प्रशासन ने कठोर कदम उठाए हैं. इस बार लड्डू होली पर बाहर से लाए गए लड्डू नहीं बल्कि बरसाना में तैयार लड्डूओं की ही लाड़लीजी मंदिर में बारिश की जाएगी.

Laddu holi: देश विदेश से आते है लाखों श्रद्धालु

आपको बता दें कि विश्वविख्यात लठामार होली की पूर्व संध्या पर पांडे लीला के दौरान लड्डू होली लाड़लीजी मंदिर में मनाई जाती है. इस होली को देखने व इसमें शामिल होने देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचते हैं. इस बार लड्डू होली को लड्डू प्रसाद के रूप में पांडे के द्वारा 20 क्विंटल लड्डू जमकर लुटाए जाएंगे हैं. वहीं, लड्डू प्रसाद को पाने के लिए श्रद्धालु जमकर लूटते हैं.

इसे भी पढ़े:- IPL 2024: आईपीएल से पहले विराट कोहली की भारत में वापसी, जल्‍द ही कैंप में होंगे शामिल  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *