नौकरी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। सीआरपीएफ ने इस भर्ती के तहत तकनीकी और ट्रेड्समैन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके पद के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक इन अपना आवेदन नहीं किए हैं, वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हुई थी। तथा आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। इसलिए जिन उम्मीदवारो अपना आवेदन नही केया है वे जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें। बता दें कि CRPF की इस भर्ती के अंतरगत कुल 9212 पदों को भरा जाएगा।
भरे जाने वाले पदों की संख्या
पुरुष – 9105 रिक्तियां
महिला – 107 रिक्तियां
कुल पदों की संख्या- 9212
आवश्यक तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 27 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल
सैलरी
उम्मीदवारों का इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन होने पर उन्हें वेतन के तौर पर लेवल-3 के द्वारा 21700 रुपये 69100/- रुपये दिए जाएंगे।
शैक्षिक योग्यता
CT/ड्राइवर – आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए।
सीटी/मैकेनिक मोटर व्हीकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही मोटर मैकेनिक में 02 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में एक साल का अनुभव होना चाहिए।
(पायनियर विंग) सीटी (मेसन / प्लंबर / इलेक्ट्रीशियन) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।