टिप्स। अधिकतर लोग शादी या पार्टी में रॉयल लुक कैरी करने के लिए वेलवेट की ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। वहीं डिजाइनर और महंगी वेलवेट ड्रेसेस लोगों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। हालांकि कई बार वेलवेट आउटफिट गंदे भी हो जाते हैं। वेलवेट आउटफिट को क्लीन करने के लिए लोग अक्सर इसे ड्राई क्लीनिंग के लिए भिजवा देते हैं। जिसके चलते आपके काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान तरीके से आप वेलवेट की ड्रेस को घर पर मिनटों में क्लीन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वेलवेट आउटफिट के कुछ क्लीनिंग टिप्स, जिसकी मदद से आप वेलवेट के कपड़े को बिल्कुल नया और चमकदार बना सकते हैं।
वेलवेट ड्रेस से दाग मिटाने के टिप्स :-
वेलवेट की ड्रेस पर लगे दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर दाग पर अप्लाई करें और सूखने के बाद इसे रगड़कर छुड़ा लें। हालांकि ये नुस्खा अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और कलर फेड होने पर इसका इस्तेमाल करने से बचें।
वेलवेट ड्रेस के वॉशिंग टिप्स :-
आप वेलवेट ड्रेस को वॉशिंग मशीन में भी आसानी से वॉश कर सकते हैं। इसके लिए वेलवेट की ड्रेस पर लगा लेबल पढ़ें। अब लेबल में दिए गए निर्देशों के मुताबिक वेलवेट आउटफिट को मशीन में वॉश करें। लेकिन ध्यान रहे कि वेलवेट की ड्रेस को धोते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल बेस्ट रहता है। वहीं गर्म पानी से धोने पर वेलवेट आउटफिट ढीला और फेड होने लगता है।
ड्राई क्लीनिंग टिप्स :-
वेलवेट ड्रेस को घर पर ड्राई क्लीन करने से लिए आप भाप का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे में पानी को उबालें, अब वेलवेट आउटफिट को गर्म पानी से निकलने वाली भाप से स्टीम दें। इसके बाद वेलवेट की ड्रेस को आधे घंटे तक धूप में सूखने के लिए डाल दें।
प्रेस करना :-
कई लोग वेलवेट ड्रेस की सिकुड़न दूर करने के लिए इसे प्रेस कर लेते हैं। मगर आयरन का इस्तेमाल करने से वेलवेट की ड्रेस लूज हो सकती है। ऐसे में वेलवेट आउटफिट को प्रेस करने की गलती बिल्कुल न करें। अगर चाहें तो इसको तह करके रात भर के लिए तकिये के नीचे रख दें।
स्टोर करने का तरीका :-
वेलवेट आउटफिट को क्लीन करने के बाद इसे पैडेड हैंगर में टांग दें। अब वेलवेट आउटफिट को किसी काटन के कपड़े से कवर कर दें। इसके बाद ड्रेस को वॉर्डरोब में रख दें। इससे आपकी वेलवेट ड्रेस हमेशा नई और चमकदार बनी रहेगी।