जम्मू-कश्मीर। अब सरकार जम्मू-कश्मीर के शहीद होने वाले बेटों के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। पहले प्रदेश के बाहर शहीद होने पर चार लाख और प्रदेश में शहीद होने पर पांच लाख रुपये देने का प्रावधान था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को यह घोषणा जम्मू में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने की। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश में कार्यरत 12789 आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से तीन महीने तक इंसेंटिव की घोषणा भी की।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा आगे ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के साढ़े आठ हजार पद विज्ञापित किए गए थे। आम तौर पर पदों की संख्या के चार से पांच गुना अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है। इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे पाए गए, जिनका अन्य जिलों में भी चयन हो गया था।
ऐसे में साढ़े पांच हजार पद ही भरे जा सके। वहीं प्रशासन ने तय किया है कि इसी मेरिट के आधार पर तीन हजार रिक्त पदों पर दो महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।